भारतीय उच्चायोग की इफ्तार पार्टी में आए मेहमानों को पाक एजेंसियों ने लौटाया
इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास में आयोजित इफ्तार पार्टी के मेहमानों को पाक प्रशासन की ओर से रोके जाने का मामला सामने आया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-06-02 12:16 GMT
नई दिल्ली। इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास में आयोजित इफ्तार पार्टी के मेहमानों को पाक प्रशासन की ओर से रोके जाने का मामला सामने आया है।
सूत्रों से पता चला है कि पाकिस्तानी एजेंसियों ने एक होटल में आयोजित की गई इफ्तार पार्टी का रास्ता रोकने का प्रयास किया गया। पार्टी में आने वाले करीब सैकड़ों मेहमानों को एजेंसियों ने वापस भेज दिया।
पाकिस्तान में पहले भी कई तरह से भारतीय राजनयिकों के उत्पीड़न के मामले सामने आ चुके हैं।
पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग की इफ्तार पार्टी के दौरान शनिवार को मेहमानों के साथ बदसलूकी की गई।