भारत सरकार अगले हफ्ते दे सकती है ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को मंजूरी
ऐसा लग रहा है कि भारतवासियों का कोरोना वैक्सीन का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है;
नई दिल्ली। विश्व में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है । अब इस महामारी से निजात पाने के लिए वैक्सीन बनाई जा चुकी है और विश्व के कई देशों में अब टीकाकरण भी शुरु हो गया है लेकिन भारत में अभी भी वैक्सीन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरों के बाद अब ऐसा लग रहा है कि जल्द ही देश में भी कोरोना के टीकाकरण का काम शुरु होगा। ऐसा लग रहा है कि भारतवासियों का कोरोना वैक्सीन का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।
जी हां भारत अगले हफ्ते तक ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका द्वारा बनाई जा रही वैक्सीन के इमरजेंसी अप्रुवल को मंजूरी दे सकता है। अगर ऐसा होता है तो देश में जल्द ही कोरोना की वैक्सीन का टीकाकरण शुरु हो जाएगा। दरअसल, दवा कंपनी के स्थानीय निर्माता की ओर से संबंधित अधिकारियों को अतिरिक्त डाटा जमा कर दिया गया है और अब सरकार की तरफ से इस पर मुहर लगनी बाकी है। अगर वैक्सीन को स्वीकृति मिल जाती है तो भारत दुनिया का पहला देश होगा जो इस वैक्सीन का इस्तेमाल करेगा। अन्य देश अभी भी इसके परीक्षण के डाटा का अध्ययन कर रहे है।
आपको बता दें कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन का दाम भी बाकि कंपनियों के वैक्सीन के दाम की अपेक्षा सस्ता है। दरअसल सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से इसके समझौते के चलते भारत सरकार को ये वैक्सीन 250 रुपए डोज के हिसाब से मिल जाएगी। अब देखना है कि क्या अगले हफ्ते तक सरकार इस वैक्सीन को मंजूरी दे देगी।