तकनीकी खराबी के कारण चीन सीमा में गया था भारतीय ड्रोन: विदेश मंत्रालय

 भारत ने कहा है कि उसका एक ड्रोन तकनीकी खराबी के कारण सिक्किम सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पार चीन की सीमा में गया था;

Update: 2017-12-07 14:56 GMT

नयी दिल्ली।  भारत ने कहा है कि उसका एक ड्रोन तकनीकी खराबी के कारण सिक्किम सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पार चीन की सीमा में गया था।

चीन की ओर से इसपर गहरी आपत्ति दर्ज कराने और इसे सीमा में अवैध घुसपैठ करार दिए जाने के बाद आज यहां विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कल एक मानव रहित यान ड्रोन भारतीय सीमा क्षेत्र में नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था जो अचानक तकनीकी खराबी के कारण नियंत्रण खो बैठा और सिक्किम सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा को पार कर चीन की सीमा में प्रवेश कर गया।

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस पूरे प्रकरण की जांच स्थापित नियमों के तहत की जा रही है। इससे पहले चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अपनी खबरों में चीन के पश्चिमी सैन्य कमान के उप प्रमुख शुइली झांग के हवाले से कहा था कि चीन की सीमा में इस तरह भारतीय ड्रोन का प्रवेश करना चीन की संप्रभुता का उल्लंघन है जिसका चीन कड़ा विरोध करता है।

Full View

Tags:    

Similar News