एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल नाग का सफल परीक्षण

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेश निर्मित ‘मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाल’ (एमपीएटीजीएम) का आज सफल परीक्षण किया।;

Update: 2018-09-16 17:35 GMT

नयी दिल्ली । रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेश निर्मित ‘मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाल’ (एमपीएटीजीएम) का आज सफल परीक्षण किया।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मिसाइल का दूसरा सफल परीक्षण महाराष्ट्र के अहमदनगर रेंज से रविवार को किया गया। मिसाइल का पहला परीक्षण शनिवार को किया गया था। दोनों परीक्षण अलग-अलग मारक दूरी के लिए किये गये जिसमें मिसाइल की अधिकतम मारक दूरी शामिल है। दोनों ही परीक्षण सफल रहे और मिशन के सभी लक्ष्य हासिल हुये।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ, सेना और मिशन से जुड़े उद्योगों को बधाई दी है। 
 

Tags:    

Similar News