भारतीय तटरक्षक ने जहाज के 4 क्रू सदस्यों को बचाया
भारतीय तटरक्षक ने रविवार को पणजी से दूर अगुडा खाड़ी में एक कसीनो जहाज के चार क्रू सदस्यों को बचाया। जहाज एक रेत के टीले से टकराने के बाद समुद्री लहरों में फंस गया
पणजी। भारतीय तटरक्षक ने रविवार को पणजी से दूर अगुडा खाड़ी में एक कसीनो जहाज के चार क्रू सदस्यों को बचाया। जहाज एक रेत के टीले से टकराने के बाद समुद्री लहरों में फंस गया।
तटरक्षक के प्रवक्ता ने संवादाताओं को बताया कि हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा के स्वामित्व वाले इस कसिनो जहाज 'एमवी लकी सेवन' पर चार लोग सवार थे। इन्हें हेलीकॉप्टर की सहायता से जहाज से निकाला गया।
प्रवक्ता ने कहा, "हमने जहाज पर फंसे चार क्रू सदस्यों को बचाया है। इन्हें हल्की चोटें आई हैं।"प्रवक्ता ने कहा कि हेलीकॉप्टर का सहारा इसलिए लिया गया, क्योंकि पानी का तेज बहाव नौका के जरिये राहत अभियान में मुश्किलें पैदा कर रहा था। पणजी से दूर मांडवी नदी पर पहले से ही पांच कसीनो जहाज संचालित होते हैं और हाल ही में 'एमसी लकी सेवन' के इस बेड़े में जुड़ने से जहाजों की संख्या छह हो गई है।