पावरप्ले में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की: ड्युम्नी

 दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान जीन पॉल ड्युम्नी ने कहा कि भारतीय टीम के गेंदबाजों ने तीसरे टी-20 मैच के पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की;

Update: 2018-02-25 18:03 GMT

केपटाउन।  दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान जीन पॉल ड्युम्नी ने कहा कि भारतीय टीम के गेंदबाजों ने तीसरे टी-20 मैच के पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की। न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर तीन टी-20 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। 

मैच के बाद ड्युम्नी ने कहा, "पावरप्ले में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। हम अधिक गेंदें बाउंड्री तक नहीं पहुंचा। इसके अलावा भारतीय टीम और हमारी बल्लेबाजी में पावरप्ले के दौरान 30 रनों का अंतर था।"

ड्युम्नी ने कहा, "मैंने निश्चित तौर पर सोचा था कि 170 रनों का स्कोर हम आसानी से हासिल कर लेंगे। जिस प्रकार से हमारी टीम के बल्लेबाजों ने संघर्ष किया, मुझे उस पर गर्व है। खासकर पदार्पण करने वाले क्रिस्टियन जोंकर ने। कई प्रतिभाएं बाहर निकल रही हैं और यह देखना बेहद सुखद है।"
 

Tags:    

Similar News