अरब सागर में आग लगने से डूबी भारतीय नौका, तीन मरे, तीन लापता
भुज ! गुजरात में कच्छ जिले के जखौ तट से दूर अरब सागर में मछली पकडने वाली एक नौका आग लगने से कल देर रात डूब गयी जिससे इसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-11 21:41 GMT
भुज ! गुजरात में कच्छ जिले के जखौ तट से दूर अरब सागर में मछली पकडने वाली एक नौका आग लगने से कल देर रात डूब गयी जिससे इसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी तथा बीन अन्य लापता हो गये जबकि एक अन्य को बचा लिया गया।
भारतीय तटरक्षक दल के ओखा नियंत्रण कक्ष से यूनीवार्ता को आज मिली जानकारी के अनुसार मांगरोल से गत पांच जनवरी को मछली पकडने के लिए निकली यह नौका इसमें खाना बनाने के लिए रखे गये स्टोव से लगी आग के कारण कल मध्य रात्रि के बाद एक बजे डूब गयी। इसमें सवार कुल सात लोगों में से तीन के शव बरामद कर लिये गये जबकि तीन अन्य लापता है। तटरक्षक दल के बचावकर्मियों ने एक व्यक्ति को बचा लिया।