डॉ. मनमोहन सिंह की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शुरु हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक

कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था, 'कांग्रेस कार्य समिति' की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को यहाँ पार्टी मुख्यालय 'इंदिरा भवन' पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शुरु हुई;

Update: 2025-12-27 06:56 GMT

डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद कांग्रेस कार्य समिति की बैठक शुरू

नई दिल्ली। कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था, 'कांग्रेस कार्य समिति' की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को यहाँ पार्टी मुख्यालय 'इंदिरा भवन' पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शुरु हुई।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में शुरु हुई बैठक से पहले कार्य समिति के सदस्यों ने डॉ. सिंह की पहली पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। बैठक में सबसे पहले मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

इस उच्चस्तरीय बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल सहित अजय माकन, दिग्विजय सिंह, अंबिका सोनी, सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश और शशि थरूर जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं। कार्य समिति के लगभग सभी प्रमुख सदस्य इस चर्चा का हिस्सा हैं।

कार्य समिति की इस बैठक मैं मनरेगा, एसआईआर, अरावली में खनन तथा प्रदूषण, बंगलादेश में जारी हिंसा में अल्पसंख्यकों पर हमले सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार होने की संभावना है।

Full View


Tags:    

Similar News