15 अप्रैल को घोषित होगी भारत की विश्वकप टीम

आईसीसी विश्वकप के लिये भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा 15 अप्रैल को मुंबई में की जाएगी;

Update: 2019-04-08 15:00 GMT

नयी दिल्ली। आईसीसी विश्वकप के लिये भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा 15 अप्रैल को मुंबई में की जाएगी। इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से विश्वकप आयोजित होना है जिसके लिये टीमें घोषित करने की आखिरी तारीख 23 अप्रैल है।

भारतीय चयनकर्ताओं ने तय समयसीमा से पहले ही टीम की घोषणा करने का फैसला किया है ताकि खिलाड़ी विश्वकप के लिये खुद को मानसिक रूप से तैयार कर सकें।

मुंबई में 15 अप्रैल को होने वाली बैठक में भारतीय कप्तान विराट कोहली भी हिस्सा ले सकते हैं, इसी दिन मुंबई में आईपीएल का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और मुंबई इंडियन्स के बीच मैच होना है। विराट बेंगलुरू के कप्तान हैं।

भारत ने आखिरी बार वर्ष 2011 में विश्वकप जीता था।

भारतीय चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने हाल ही में इस बात के संकेत दिये हैं कि चयन समिति ने करीब 20 खिलाड़ियों को चयनित कर लिया है जिसमें से विश्वकप के लिये 15 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News