भारत जाधव को बचाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगा : सुषमा स्वराज
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को कुलभूषण जाधव मामले में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के फैसले की सराहना की और कहा कि भारत जाधव को बचाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगा;
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को कुलभूषण जाधव मामले में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के फैसले की सराहना की और कहा कि भारत जाधव को बचाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगा।
आईसीजे ने गुरुवार को मामले पर फैसले सुनाते हुए पाकिस्तान की सैन्य अदालत द्वारा कथित जासूसी के मामले में भारतीय नागरिक जाधव के खिलाफ सुनाई गई मौत की सजा पर अंतिम फैसला आने तक रोक लगा दी है।
आईसीजे का फैसला आने के बाद सुषमा ने ट्वीट किया, "मैं देश को आश्वस्त करना चाहती हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम कुलभूषण जाधव को बचाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।"
I assure the nation that under the leadership of Prime Minister Modi we will leave no stone unturned to save #KulbhushanJadhav.
सुषमा ने ट्वीट किया, "आईसीजे का आदेश जाधव के परिवार वालों और भारतीय नागरिकों के लिए राहत की तरह आया है।"
The ICJ order has come as a great relief to the familly of Kulbhushan Jadhav and people of India.
उन्होंने अगले ट्वीट में कहा, "हम आईसीजे के समक्ष भारत का पक्ष प्रभावी तरीके से रखने के लिए हरीश साल्वे के आभारी हैं।"
We are grateful to Mr.Harish Salve for presenting India's case so effectively before ICJ.