ओमान के खिलाफ तैयारियां रखेगा भारत

भारतीय फुटबाल टीम गुरूवार को यहां बनियास स्टेडियम में अोमान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच खेलने उतरेगी;

Update: 2018-12-26 18:26 GMT

अबुधाबी। भारतीय फुटबाल टीम गुरूवार को यहां बनियास स्टेडियम में अोमान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच खेलने उतरेगी जो एएफसी एशियन कप टूर्नामेंट से पूर्व उसकी तैयारियों के लिहाज़ से अहम मैच माना जा रहा है।

भारतीय टीम के प्रमुख कोच स्टीफन कोंस्टेनटाइन ने ओमान के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर आज को कहा कि उसे पता है कि आने वाले मैच उसके लिये मुश्किल होंगे और वह आसान मुकाबलों की उम्मीद भी नहीं कर रहा है। दिलचस्प यह है कि दोनों टीमों के कोचों ने यह फैसला किया है कि यह मैच आम लोगों के लिये नहीं खुला रहेगा अौर इसका प्रसारण भी नहीं किया जाएगा।

दिसंबर में जारी फीफा रैंकिंग में 97वें नंबर की टीम भारत एशियन कप में अपने अभियान की शुरूअात छह जनवरी से थाईलैंड के खिलाफ करेगी। ओमान के खिलाफ मैच को लेकर कोंस्टेनटाइन ने कहा,“ हमारे लिये यह मैच मुश्किल होगा। हम यहां एशिया की बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने उतरे हैं। हमें जार्डन और चीन जैसी टीमों से खेलना है। हमें इन टीमों के खिलाफ पूरी मजबूती से खेलना होगा।”

 

Tags:    

Similar News