वर्ष के अंत में एशियाई मुक्केबाजी की मेजबानी करेगा भारत
वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण जहां दुनिया भर में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई;
नयी दिल्ली । वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण जहां दुनिया भर में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई हैं वहीं भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफए) ने एक अच्छी खबर की घोषणा करते हुए सोमवार को कहा कि भारत वर्ष के अंत में पुरुषों और महिलाओं की 2020 एशियाई मुक्केबाजी प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा।
बीएफए के अध्यक्ष अजय सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये यह घोषणा की। अजय सिंह ने ओलम्पिक वजन वर्गों में क्वालीफाई कर चुके मुक्केबाजों और संभावितों तथा स्टाफ के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक में यह घोषणा की।
अजय ने कहा, “हम भारत में ज्यादा से ज्यादा टूर्नामेंट आयोजित करना चाहते हैं और इस चैंपियनशिप की मेजबानी करना हमारे लिए गर्व की बात है। यह टूर्नामेंट हमारे मुक्केबाजों के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म है और इससे प्रशंसकों को भी खुशी होगी।
इस टूर्नामेंट के आयोजन स्थल और तारीखों की घोषणा सरकार और अन्य सहयोगियों से चर्चा करने के बाद की जायेगी।
इस चैंपियनशिप के भारत में होने से खुशी जाहिर करते हुए छह बार की विश्व चैंपियन और टोक्यो ओलम्पिक का कोटा हासिल कर चुकी एमसी मैरीकॉम ने कहा , “मैं यहां इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए उत्सुक हूं। मैं कोच के साथ बात कर रही हूं और अपने वजन को नियंत्रित रखने पर काम कर रही हूं। मैं लॉकडाउन के दौरान ट्रेनिंग पर ध्यान दे रही हूं।”
एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता आशीष कुमार ने कहा कि वह लगातार घर में ट्रेनिंग कर रहे हैं और कोच द्वारा बताए गए दिशार्निर्देश का पालन कर रहे हैं।
विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर ने कहा, “मैं घर में रहकर अपनी फिटनेस पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं और लगातार अपने वजन का ध्यान रख रही हूं।”
ई-पाठशाला के पहले चरण में शारीरिक फिटनेस पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है और मुक्केबाज साप्ताहिक आधार पर मानसिक ट्रेनर और पोषण विशेषज्ञ से सलाह लेंगे।