भूटान के विकास में मदद करेगा भारत
डोकलाम विवाद के शांतिपूर्ण ढंग से समाधान के बाद भारत ने भूटान में विकास कार्यक्रमों को अधिक गति प्रदान करने एवं नई परियोजनाओं की जरूरताें को समझने के लिए विदेश सचिव को चार दिन की यात्रा पर यहां भेजा;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-04 19:18 GMT
थिम्पू। डोकलाम विवाद के शांतिपूर्ण ढंग से समाधान के बाद भारत ने भूटान में विकास कार्यक्रमों को अधिक गति प्रदान करने एवं नयी परियोजनाओं की जरूरताें को समझने के लिये विदेश सचिव एस जयशंकर को चार दिन की यात्रा पर यहां भेजा है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार भूटान के साथ भारत के रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाने के उद्देश्य से श्री जयशंकर दो से पांच अक्टूबर तक की यात्रा पर यहां आए हैं और उनकी भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के चौथे नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक से भेंट हुई। विदेश सचिव ने प्रधानमंत्री ल्योछेन शेरिंग तोब्गे तथा विदेश मंत्री ल्योन्पो दाम्चो दोर्जी से भी मुलाकात की।