जेवर में भारत का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनेगा : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां कहा कि नोएडा के जेवर में एक अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा बनेगा जो देश का सबसे बड़ा हवाईअड्डा होगा;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-10 03:40 GMT
ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां कहा कि नोएडा के जेवर में एक अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा बनेगा जो देश का सबसे बड़ा हवाईअड्डा होगा। यहां मोदी ने खुर्जा में विद्युत संयंत्र और एक पुरातात्विक संस्थान सहित कई परियोजनाओं की आधारशिला रखते हुए कहा, "जेवर में देश का देश का सबसे बड़ा हवाईअड्डा बनेगा और इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं।"
उन्होंने कहा, "नोएडा हवाई यातायात से जुड़ेगा और हवाई यात्रा के लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।"
मोदी ने यह भी कहा कि आगामी कुछ सप्ताहों में उत्तर प्रदेश के बरेली को भी हवाई यातायात से जोड़ा जाएगा।