भारत 2030 से पहले हासिल करेगा मातृ मृत्युदर में कमी का लक्ष्य : नड्डा

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे. पी. नड्डा ने सोमवार को कहा कि मातृ मृत्युदर में कमी को लेकर स्थायी विकास लक्ष्य (एसडीएफ) को भारत 2030 से पहले हासिल कर लेगा;

Update: 2018-06-11 23:22 GMT

 नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे. पी. नड्डा ने सोमवार को कहा कि मातृ मृत्युदर में कमी को लेकर स्थायी विकास लक्ष्य (एसडीएफ) को भारत 2030 से पहले हासिल कर लेगा। उन्होंने कहा कि मोदीकेयर के नाम से चर्चित आयुष्मान भारत के माध्यम से सरकार का मकसद देश की कायापलट करना है। 

अपने मंत्रालय के चार साल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए नड्डा ने कहा, "मुझे पक्का विश्वास है कि बच्चों को जन्म देते समय प्रति लाख माताओं में 70 की मौत के लक्ष्य यानी एसडीजी को देश 2030 से पहले हासिल कर लेगा।"

उन्होंने कहा कि जीवन चक्र दृष्टिकोण और बहु क्षेत्रीय दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ रणनीतिक बदलाव के कारण देश में मातृ मृत्यु दर अनुपात (एमएमआर) 2011-13 के 167 अंक से 37 अंक घटकर 2014-16 में 130 अंक पर आ गया।

Full View

Tags:    

Similar News