देश की थोक महंगाई दर बढ़ी
थोक मूल्य पर आधारित देश की वार्षिक महंगाई दर दिसंबर 2016 में बढ़कर 3.39 फीसदी रही है। नवंबर माह में यह दर 3.15 फीसदी थी। हालांकि, इस दौरान सब्जियों की कीमतें 33 फीसदी घटी हैं।;
नई दिल्ली। थोक मूल्य पर आधारित देश की वार्षिक महंगाई दर दिसंबर 2016 में बढ़कर 3.39 फीसदी रही है। नवंबर माह में यह दर 3.15 फीसदी थी। हालांकि, इस दौरान सब्जियों की कीमतें 33 फीसदी घटी हैं।
केंद्रीय सांख्किीय कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित आंकड़ों के मुताबिक, खाद्य पदार्थो की महंगाई दर दिसंबर में नकारात्मक 0.70 फीसदी रही है, जबकि नवंबर में यह 1.54 फीसदी थी। ईंधन की महंगाई दर 8.65 फीसदी रही है, जबकि नवंबर में यह 7.07 फीसदी थी।
वार्षिक थोक महंगाई दर सालाना आधार पर नकारात्मक 37.20 फीसदी रही। सब्जियों की कीमतों में नकारात्मक 33.11 फीसदी की कमी आई है। इस दौरान, गेंहू 12.82 फीसदी महंगा हुआ। वहीं, प्रोटीन आधारित खाद्य वस्तुएं जैसे अंडे, मांस और मछली की कीमतें 2.73 फीसदी बढ़ी हैं।
इसी तरह विनिर्माण उत्पादों की महंगाई दर नवंबर में 3.20 फीसदी के मुकाबले दिसंबर में 3.67 फीसदी रही।विनिर्माण खाद्य उत्पादों में 10.75 फीसदी की वृद्धि हुई है। इसमें चीनी और खाद्य तेल शामिल हैं।
ठीक इसी तरह दिसंबर में ईंधन की कीमतों में 8.65 फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि नवंबर में यह दर 7.07 फीसदी थी। दिसंबर माह में डीजल की कीमत 20.25 फीसदी बढ़ी है, जबकि गैसोलीन और पेट्रोल की कीमत 8.52 फीसदी और एलपीजी की 2.09 फीसदी बढ़ी है।