135 रन की जीत से भारत अंडर-19 ने की 2-2 की बराबरी
देवदत्त पडिकल, कप्तान आर्यन जुयाल और यश राठौड़ के शानदार अर्धशतकों से भारत अंडर-19 ने श्रीलंका अंडर-19 को चौथे युवा वनडे में 135 रन के बड़े अंतर से हराकर पांच मैचों की सीरीज मे 2-2 की बराबरी कर ली;
मोरातुवा। देवदत्त पडिकल (71), कप्तान आर्यन जुयाल (60) और यश राठौड़ (56) के शानदार अर्धशतकों से भारत अंडर-19 ने श्रीलंका अंडर-19 को मंगलवार को चौथे युवा वनडे में 135 रन के बड़े अंतर से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली।
भारतीय टीम ने 50 ओवर में छह विकेट पर 278 रन का मजबूत स्कोर बनाया। पडिकल ने 91 गेंदों पर 71 रन में आठ चौके और एक छक्का लगाया। आर्यन ने 67 गेंदों पर 60 रन में पांच चौके और राठौड़ ने 60 गेंदों पर 56 रन में पांच चौके लगाए। पवन शाह ने 36, अधर्व ताईदे ने 20 और समीर चौधरी ने नाबाद 24 रन का योगदान दिया।
इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 37.2 ओवर में 143 रन पर सिमट गयी। ओपनर नावोद परनाविताना ने सर्वाधिक 45 रन बनाये। आयुष बदौनी ने 35 रन पर तीन विकेट और हर्ष त्यागी ने 37 रन पर तीन विकेट लिए।