भारत अंडर-19 ने जीता पहला युवा वनडे

भारत अंडर-19 टीम ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका अंडर-19 टीम को सोमवार को छह विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली;

Update: 2018-07-31 01:55 GMT

कोलम्बो। भारत अंडर-19 टीम ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका अंडर-19 टीम को सोमवार को छह विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई टीम को 38.4 ओवर में 143 रन पर निपटा दिया। श्रीलंका की तरफ से कप्तान निपुन धनंजय ने 33 और नौंवें नंबर के बल्लेबाज निपुन मलिंगा ने 38 रन बनाये। भारत की तरफ से अजय देव गौड़ ने 18 रन पर तीन विकेट, मोहित जांगड़ा ने 14 रन पर दो विकेट, यतिन मांगवानी ने 35 रन पर दो विकेट और आयुष बदौनी ने 37 रन पर दो विकेट लिए।

भारत ने 37.1 ओवर में चार विकेट पर 144 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। भारत की युवा टीम की जीत में ओपनर अनुज रावत ने 85 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 50 रन बनाये। समीर चौधरी ने नाबाद 31, कप्तान अरुण जुयाल ने 20, यशस्वी जायसवाल ने 15 और पवन शाह ने 12 रन बनाये।

Full View

Tags:    

Similar News