भारत बंद : मप्र के भिंड-मुरैना में कर्फ्यू, इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई

सोशल मीडिया के जरिए किए गए मंगलवार को भारत बंद के आान के चलते मध्य प्रदेश में सरकार ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए;

Update: 2018-04-10 10:51 GMT

भोपाल। सोशल मीडिया के जरिए किए गए मंगलवार को भारत बंद के आान के चलते मध्य प्रदेश में सरकार ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। भिंड-मुरैना के कई क्षेत्रों में सोमवार रात से ही कर्फ्यू लगा दिया गया है, वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अन्य कई जिलों में निषेधाज्ञा धारा 144 लागू किए जाने के साथ कुछ स्थानों पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। 

राज्य में संभावित भारत बंद के असर को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भारी पुलिस बल, रेपिड एक्शन फोर्स, होमगार्ड, रेलवे पुलिस की जगह-जगह तैनाती की गई है। राजधानी भोपाल में जिलाधिकारी ने मंगलवार सुबह छह बजे से निषेधाज्ञा लगाई गई है, जो 24 घंटे प्रभावशाली रहेगी। पांच से ज्यादा व्यक्ति एकजुट होकर धरना, प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे। धरना, प्रदर्शन, रैली पर पूरी तरह रोक है, कोई भी व्यक्ति लाठी, डंडा लेकर नहीं निकल सकेगा। विवाह समारोह, बारात, शव यात्रा, सरकारी दफ्तरों, अस्पताल, स्कूल, होटल, निजी संस्थान इससे दूर रहेंगे।

Protests against caste-based reservations: Curfew imposed in Bhind and Morena. (Visuals from Morena) #MadhyaPradesh pic.twitter.com/Tg4Kink7Wu

— ANI (@ANI) April 10, 2018


 

ज्ञात हो कि, दो अप्रैल को हुई हिंसा के विरोध में 10 अप्रैल को सोशल मीडिया के जरिए कथित तौर पर भारत बंद का आान किया गया है। 

चंबल क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) संतोष सिंह ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि भिंड और उसके कस्बे मालनपुर, मेहगांव, गोहद के अलावा मुरैना शहर में सोमवार की रात से कर्फ्यू लगाया गया है, जो शाम तक जारी रहेगा, समीक्षा के बाद कोई फैसला हेागा।

इसी तरह ग्वालियर के थाटीपुर, गोला का मंदिर, मुरार, डबरा शहर और ग्रामीण में भी रात को कर्फ्यू लगा रहा। दिन में निषेधाज्ञा लगाई गई है। इसके अलावा ग्वालियर-चंबल के अधिकांश हिस्सों में इंटरनेट सेवा को बंद किया गया है। 

Tags:    

Similar News