दक्षिण पश्चिम एशियाई फुटबॉल महासंघ से अलग हुआ भारत
भारत समेत दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (सैफ) से जुड़े अन्य देशों नेपाल, भूटान, मालदीव, श्रीलंका और पाकिस्तान ने दक्षिण पश्चिम एशियाई फुटबॉल महासंघ (एसडब्ल्यूएएफएफ) से अलग होने का निर्णय लिया
By : एजेंसी
Update: 2018-10-30 16:52 GMT
नई दिल्ली। भारत समेत दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (सैफ) से जुड़े अन्य देशों नेपाल, भूटान, मालदीव, श्रीलंका और पाकिस्तान ने दक्षिण पश्चिम एशियाई फुटबॉल महासंघ (एसडब्ल्यूएएफएफ) से अलग होने का निर्णय लिया है। सैफ में शामिल देशों ने मंगलवार को मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में एक बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया।
एशियाई फुटबॉल संघ (एएफसी) की कांग्रेस बुधवार को होने वाली बैठक में एसडब्ल्यूएएफएफ को आधिकारिक तौर पर महाद्वीप के पांचवें क्षेत्रीय महासंघ के रूप में मान्यता प्रदान करने वाली थी।
एसडब्ल्यूएएफएफ की स्थापना इस वर्ष अगस्त के महीने में हुई थी और इसके 14 सदस्य हैं। महाद्वीप में पांचवें क्षेत्रीय महासंघ को बनाने के लिए सैफ और एसडब्ल्यूएएफएफ में शामिल देश एकसाथ आए थे।