भारत ने डोकलाम से अपनी सेनाओं को हटाया: चीन
चीन ने सोमवार को कहा कि भारत ने डोकलाम से अपनी सेनाएं हटा दी हैं लेकिन चीन की सेनाएं क्षेत्र में बनी रहेंगी और क्षेत्र में अपनी संप्रभुता कायम रखेगी
By : एजेंसी
Update: 2017-08-28 13:25 GMT
बीजिंग। चीन ने सोमवार को कहा कि भारत ने डोकलाम से अपनी सेनाएं हटा दी हैं लेकिन चीन की सेनाएं क्षेत्र में बनी रहेंगी और क्षेत्र में अपनी संप्रभुता कायम रखेगी। चीन ने कहा कि चीन के सीमा गश्ती दल डोकलाम में गश्ती करते रहेंगे।
चीन के विदेश मंत्रालय का यह बयान भारत के सोमवार को जारी उस बयान से बिल्कुल अलग है, जिसमें कहा गया था कि दोनों देशों के बीच डोकलाम से सेनाएं हटाने पर सहमति बनी है।
डोकलाम में भारत और चीन के बीच बीते जून से ही गतिरोध बना हुआ है।भारत के विदेश मंत्रालय ने जारी बयान में कहा था, "हम अपने विचारों को व्यक्त कर सके एवं अपनी चिंताओं और हितों को साझा करने पाए ।"बयान के मुताबिक, "इस आधार पर डोकलाम पर सेनाओं को हटाने पर सहमति बनी है, जो जारी है।"