भारत की रेटिंग 13 साल बाद सकारात्मक से बढ़कर स्थिर हुई: जेटली
अरुण जेटली ने अंतर्राष्ट्रीय साख निर्धारक एजेंसी मूडीज द्वारा भारत की रेटिंग में सुधार किये जाने को मोदी सरकार के आर्थिक सुधारों का परिणाम बताया और कहा कि सरकार वित्तीय सुदृढ़ीकरण का क्रम जारी रखेगी
नयी दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अंतर्राष्ट्रीय साख निर्धारक एजेंसी मूडीज द्वारा भारत की रेटिंग में सुधार किये जाने को मोदी सरकार के आर्थिक सुधारों का परिणाम बताया और कहा कि सरकार वित्तीय सुदृढ़ीकरण का क्रम जारी रखेगी।
जेटली ने यहाँ संवाददाताओं से बातचीत में कहा “भारत की रेटिंग 13 साल बाद सकारात्मक से बढ़ाकर स्थिर की गयी है। यह सरकार के आर्थिक एवं संस्थागत सुधारों को बड़ी अंतर्राष्ट्रीय मान्यता है।”
Addressed media on India’s sovereign ratings upgrade by #Moody's November 17, 2017 https://t.co/HYPJrexsF5 #Moody's upgrade recognises the fiscal prudence that India has committed itself to.
उन्होंने कहा कि मूडीज ने अर्थव्यस्था के डिजिटलीकरण एवं उसे औपचारिक बनाने के लिए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी), मौद्रिक नीति ढाँचा, सार्वजनिक बैंकों के पुन: पूँजीकरण जैसे सुधारों को उचित मान्यता दी है।
#Moody's upgrade is a recognition of all the structural reforms in the Indian Economy in the past few years.
मूडीज ने भारत की रेटिंग बीएए3 को सुधार कर इसे बीएए2 कर दिया है। वित्त मंत्री ने कहा कि यह सरकार के पिछले तीन साल में किये गये उपायों और वित्तीय सुदृढ़ीकरण का नतीजा है तथा सरकार आगे भी इस क्रम को जारी रखेगी।