इंग्लैंड के खिलाफ  करो या मरो की स्थिति में भारत

दुनिया की नंबर एक भारतीय टेस्ट टीम मेजबान इंग्लैंड के हाथों माैजूदा सीरीज में 0-2 से पिछड़ चुकी है;

Update: 2018-08-17 13:36 GMT

नाटिंघम। दुनिया की नंबर एक भारतीय टेस्ट टीम मेजबान इंग्लैंड के हाथों माैजूदा सीरीज में 0-2 से पिछड़ चुकी है अाैर शनिवार से शुरू होने जा रहे तीसरे करो या मरो के नाटिंघम टेस्ट में उसकी निगाहें हर हाल में वापसी अाैर अपनी उम्मीदें बरकरार रखने पर लगी हुई हैं। 

📸📸

Snapshots from #TeamIndia's training session ahead of the 3rd Test against England.#ENGvIND pic.twitter.com/7eiTTiuRqz

— BCCI (@BCCI) August 16, 2018


 

विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर बड़े उलटफेर के इरादे से गयी तो थी लेकिन अब तक के परिणाम निराशाजनक रहे हैं। विदेशी जमीन पर खराब रिकार्ड के लिये हमेशा आलोचना झेलने वाली टीम इंडिया यदि नाटिंंघम में हारती है तो वह पांच मैचों की सीरीज़ को 0-3 से गंवा देगी, ऐसे में कप्तान विराट भी कह चुके हैं कि उनका ध्यान फिलहाल नाटिंघम टेस्ट जीतकर स्कोर 2-1 करना है।

भारत को पहले एजबस्टन टेस्ट में 31 रन से और दूसरे लार्ड्स टेस्ट में पारी और 159 रन के बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी थी। भारतीय टीम को इंग्लैंड ने इस मैच में हर विभाग में पछाड़ा और मैच को मात्र चार दिन में ही समाप्त कर दिया जिसे लेकर विराट काफी निराश दिये और उन्होंने माना कि टीम के चयन में गलती हुई।

इस मैच में इंग्लैंड ने अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया के बल्लेबाज़ी क्रम की पोल खोल कर रख दी और एक बार फिर साफ हो गया कि भारत अपने स्टार बल्लेबाज़ विराट पर किस कदर निर्भर है और उनके फ्लॉप होने की स्थिति में बाकी बल्लेबाज़ी क्रम बिखर जाता है, वहीं ओपनिंग क्रम की नाकामी उसका सबसे बड़ा सिरदर्द बनी हुई है। मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, लोकेश राहुल, अजिंक्या रहाणे, मध्य निचले क्रम पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने रनों के मामले में अब तक निराश किया है। 

 

Tags:    

Similar News