बाड़मेर में खुलेगा देश का पहला बाजरा अनुसंधान संस्थान
देश का पहला बाजार अनुसंधान संस्थान राजस्थान के बाड़मेर में खुलने जा रहा है;
नई दिल्ली। देश का पहला बाजार अनुसंधान संस्थान राजस्थान के बाड़मेर में खुलने जा रहा है। बाड़मेर से सांसद और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने बुधवार को कहा कि देश का पहला बाजरा अनुसंधान संस्थान खुलने से यहां के किसानों को लाभ मिलेगा। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर) की शाखा के रूप में राष्ट्रीय स्तर के बाजरा अनुसंधान संस्थान को केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद अब आगे की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है और अखिल भारतीय समन्वित बाजरा अनुसंधान परियोजना ने इसके लिए 100 एकड़ जमीन जिला प्रशासन से मांगी है।
कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रदेश में सर्वाधिक बाजरे की बुवाई (9.50 लाख हेक्टेयर) होती है और उत्पादन भी 5 लाख 86 हजार टन होता है। उन्होंने कहा कि बाजरा मारवाड़ का प्रमुख खाद्यान्न है और इसी कारण वर्षो से यहां इसका देश में सर्वाधिक उत्पादन हो रहा है।
बाजरे का सर्वाधिक उत्पादन होने के बावजूद रेगिस्तान के इलाके में गुणवत्तता के बीज और बाजरे की उन्नत किस्म के लिए गुजरात व अन्य राज्यों के भरोसे किसान रहा है।
कैलाश चौधरी ने कहा, "यहां के संसदीय प्रतिनिधि होने के नाते रेगिस्तान के मुख्य उत्पाद बाजरा के लिए यहीं पर अनुसंधान संस्थान खुलवाना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल था।"