एशियाई वित्तीय मंच में नहीं पहुंचा भारत
भारत सरकार का कोई प्रतिनिधि इस साल एशियाई वित्तीय मंच (एएफएफ) के कार्यक्रम में यहां शामिल नहीं हो रहा है;
- भावना अकेला
हांगकांग। भारत सरकार का कोई प्रतिनिधि इस साल एशियाई वित्तीय मंच (एएफएफ) के कार्यक्रम में यहां शामिल नहीं हो रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि इसी महीने दावोस में होने वाले विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के कार्यक्रम में मंत्री व अधिकारी हिस्सा लेने वाले हैं। लिहाजा, समयावभाव के कारण भारत ने उनका आमंत्रण स्वीकार नहीं किया।
हांगकांग ट्रेड डेवलपमेंट काउंसिल (एचकेटीडीसी) के अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "भारतीय मंत्रीगण व अधिकारियों ने समय की कमी के चलते हमारा निमंत्रण स्वीकार नहीं किया, क्योंकि वे 23-26 जनवरी के दौरान दावोस में होने वाले चार दिवसीय डब्ल्यूईएफ कार्यक्रम में जाने वाले हैं।"
इसके अलावा, एक फरवरी को पेश होने वाले आम बजट (2018-19) की तैयारी और बैठक भी एक कारण है, जिसके चलते भारत हांगकांग में आयोजित इस दो दिवसीय सम्मेलन के 11वें संस्करण से अनुपस्थित है।
यहां इस कार्यक्रम में वैश्विक वित्तीय समुदाय के 100 वक्ता और 50 देशों के 3,000 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें चीन और अमेरिका भी शामिल हैं।
इससे पहले इस कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड के पूर्व चेयरमैन यू. के. सिन्हा और भारत की प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस के सह-संस्थापक एन. आर. नारायणमूर्ति पहुंचे थे।
हालांकि, मुंबई से करीब 10 भारतीय प्रतिनिधि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्र्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए इस एएफएफ के 11वें संस्करण में हिस्सा ले रहे हैं।