पद्मावती को लेकर भारत बंद टला
फिल्म निर्माता संजय लीला की आने वाली विवादित फिल्म पद्मावती को लेकर किये गये भारत बंद के आह्वान को फिलहाल टाल दिया गया हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-19 23:36 GMT
जयपुर। फिल्म निर्माता संजय लीला की आने वाली विवादित फिल्म पद्मावती को लेकर किये गये भारत बंद के आह्वान को फिलहाल टाल दिया गया हैं।
फिल्म को लेकर विरोध कर रहे राजपूत करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने आज रात बताया कि एक दिसंबर को फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है लिहाजा उस दिन भारत बंद को फिल्म विवाद के सुलह होने तक टाल दिया गया।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले सेंसर बोर्ड ने कुछ तकनीकी कारणों से फिल्म को दुबारा आवेदन करने के साथ लौटा दिया था और इस बात पर नाराजगी जाहिर की थी कि श्री भंसाली ने सेंसर बोर्ड से फिल्म पास हुए बिना ही कुछ चुनिंदा लोगों को दिखा दी।