भारत अब हर चुनौती का सामना कर सकता है : मोदी
धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के रोहतक में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कश्मीर मुद्दे पर कहा कि भारत अब हर चुनौती का सामना कर सकता है।
By : एजेंसी
Update: 2019-09-08 14:51 GMT
रोहतक । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के रोहतक में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कश्मीर मुद्दे पर कहा कि भारत अब हर चुनौती का सामना कर सकता है। 5 अगस्त को सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया था।
मोदी ने लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जिताने के लिए जनता को धन्यवाद भी दिया। उन्होंेने कहा कि आज के युग में 55-60 प्रतिशत वोट पाने को वह जन समर्थन और जन जागृति के तौर पर देखते हैं।