बांग्लादेश को हराकर भारत सेमीफाइनल में

बर्मिंघम। हिटमैन रोहित शर्मा (104 रन) के रिकॉर्ड शतक और उनकी लोकेश राहुल (77) के साथ पहले विकेट के लिए 180 रन की जबरदस्त साझेदारी तथा आलराउंडर हार्दिक पांड्या (60 रन पर तीन विकेट) और जसप्रीत बुमराह (5;

Update: 2019-07-03 00:07 GMT

बर्मिंघम। हिटमैन रोहित शर्मा (104 रन) के रिकॉर्ड शतक और उनकी लोकेश राहुल (77) के साथ पहले विकेट के लिए 180 रन की जबरदस्त साझेदारी तथा आलराउंडर हार्दिक पांड्या (60 रन पर तीन विकेट) और जसप्रीत बुमराह (55 रन पर चार विकेट) की निर्णायक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को मंगलवार को 28 रन से हराकर आईसीसी विश्वकप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
 भारत ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में 50 ओवर में नौ विकेट पर 314 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद बांग्लादेश की चुनौती को 48 ओवर में 286 रन पर थाम लिया।

भारत की आठ मैचों में यह छठी जीत है और वह 13 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गया है। भारत का यह लगातार तीसरा सेमीफाइनल है। उसने 2011 में खिताब जीता था जबकि 2015 में वह सेमीफाइनल तक पहुंचा था।

बांग्लादेश की आठ मैचों में यह चौथी हार है और इस विश्व कप में उसका सफर समाप्त समाप्त हो गया है। बांग्लादेश का एक मैच बाकी है, लेकिन उसकी उम्मीदें समाप्त हो चुकी हैं।

पांड्या ने 10 ओवर में 60 रन पर तीन विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 55 रन पर चार विकेट तथा भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लेकर जीत भारत की झोली में डाल दी। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के शीर्ष पांचों बल्लेबाजों ने रन बटोरे, लेकिन इनमें से शाकिब अल हसन ने अर्धशतक बनाया।

विश्व के नंबर एक आलराउंडर शाकिब ने 74 गेंदों में छह चौकों की मदद से 66 रन बनाए। ओपनरों तमीम इकबाल ने 22 और सौम्य सरकार ने 33 रन बनाए। मुशफिकुर रहीम ने 24 और लिटन दास ने 22 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सरकार, शाकिब और लिटन दास के विकेट निकाले।

मोहम्मद शमी ने तमीम और युजवेंद्र चहल ने मुशफिकुर को आउट किया। जसप्रीत बुमराह ने मोसाद्दक हुसैन और खतरनाक साबित हो रहे शब्बीर हुसैन को आउट किया। शब्बीर ने 36 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 36 रन बनाए। शब्बीर ने मोहम्मद सैफुद्दीन के साथ सातवें विकेट के लिए 66 रन जोड़कर भारत के लिए खतरा पैदा करने की कोशिश की लेकिन बुमराह ने रहमान को बोल्ड कर दिया।

Full View

Tags:    

Similar News