भारत ने रोमांचक मैच में बंगलादेश को 5 रन से हराया

भारत ने विराट कोहली (64 नाबाद) और केएल राहुल (50) के अर्द्धशतकों के बाद गेंदबाजों के धैर्यवान प्रदर्शन की बदौलत मंगलवार को टी20 विश्व कप 2022 के वर्षाबाधित सुपर-12 मैच में बंगलादेश को पांच रन से मात दी;

Update: 2022-11-02 17:53 GMT

एडिलेड। भारत ने विराट कोहली (64 नाबाद) और केएल राहुल (50) के अर्द्धशतकों के बाद गेंदबाजों के धैर्यवान प्रदर्शन की बदौलत मंगलवार को टी20 विश्व कप 2022 के वर्षाबाधित सुपर-12 मैच में बंगलादेश को पांच रन से मात दी।

भारत ने ग्रुप-2 में बंगलादेश के सामने 20 ओवर में 185 रन का लक्ष्य रखा, जिसे बारिश के कारण घटाकर 16 ओवर में 151 रन कर दिया गया। बंगलादेश इसके जवाब में 145 रन ही बना सकी।

बंगलादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास (60) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को सात ओवर में 66 रन तक पहुंचा दिया था, लेकिन बारिश के कारण मैच को रोक दिया गया। बारिश के बाद खेल शुरू होते ही लिटन रनआउट हो गये और बंगलादेश के विकेटों की झड़ी लग गई। इसके बावजूद नूरुल हसन (19) और तस्कीन अहमद (12) ने सातवें विकेट के लिये 19 गेंदों पर 37 रन की साझेदारी करके बंगलादेश को लक्ष्य के करीब पहुंचाया।

अर्शदीप सिंह को आखिरी ओवर में भारत के लिये 20 रन बचाने थे। नूरुल ने इस ओवर में एक छक्का और एक चौका भी जड़ा लेकिन अर्शदीप ने संयम के साथ गेंदबाजी करते हुए बंगलादेश को 145 रन पर रोक दिया।

भारत ने चार मैचों में छह अंकों के साथ ग्रुप-2 में पहला स्थान हासिल कर लिया है, जबकि बंगलादेश तीसरे स्थान पर बरकरार है।

Full View

Tags:    

Similar News