भारत एवं ईरान ने आपसी सहयोग के नौ समझौतों पर किए हस्ताक्षर
भारत एवं ईरान ने आपसी सहयोग के नौ समझौतों पर आज हस्ताक्षर किए और सूफीवाद की शांति एवं सहिष्णुता की साझी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए आतंकवाद और कट्टरवाद फैलाने वाली ताकतों को रोकने की प्रतिबद्धता;
नयी दिल्ली। भारत एवं ईरान ने आपसी सहयोग के नौ समझौतों पर आज हस्ताक्षर किए और सूफीवाद की शांति एवं सहिष्णुता की साझी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए आतंकवाद और कट्टरवाद फैलाने वाली ताकतों को रोकने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
#WATCH Live from Delhi: PM Modi and Iran President Rouhani issue a joint statement https://t.co/DyLYtyqxTr
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच आज यहां हैदराबाद हाउस में हुई प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत में दोनों पक्षों ने ये प्रतिबद्धता व्यक्त की।
दोनों देशों ने जिन दस्तावेज़ों पर आज हस्ताक्षर किए उनमें दोहरे कराधान एवं राजस्व चोरी से बचने, प्रत्यर्पण संधि के क्रियान्वयन का दस्तावेज़, पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, कृषि एवं संबंधित क्षेत्र, डाक क्षेत्र में सहयोग तथा राजनयिक पासपोर्ट धारकों को वीसा लेने से छूट के अलावा चाबहार परियोजना के शाहिद बेहेस्ती बंदरगाह के पट्टे को भारत को देने का करार शामिल है जिसमें भारत को 18 माह तक इस बंदरगाह की संचालन का अधिकार दिया गया है।
#Delhi: MoUs exchanged between India & Iran in the presence of Prime Minister of India Narendra Modi & President of Iran #HassanRouhani. pic.twitter.com/HwAYhmX9lU
#WATCH Live via ANI FB from Delhi: PM Narendra Modi and Iran President Dr #HassanRouhani issue joint statements https://t.co/cXf1aZ7OaQ pic.twitter.com/kqj42fz4sw
बाद में पीएम मोदी ने अपने प्रेस वक्तव्य में कहा कि डॉ. रूहानी की यात्रा से भारत एवं ईरान के सभ्यता एवं संस्कृति के हजारों साल पुराने संबंधों की बुनियाद पर आधारित हमारे दोस्ताना रिश्ताें में और मज़बूती आयी है। उन्होंने कहा कि 2016 में उनकी तेहरान यात्रा के दौरान द्विपक्षीय सहयोग का एजेंडा एवं रोडमैप तैयार हुआ था, उसे आगे बढ़ाया जा रहा है। दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी और द्विपक्षीय ऊर्जा क्षेत्र में साझेदारी को मज़बूत करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं।
The two countries want to see our neighbor Afghanistan safe and prosper. We want to see our neighbors free of terrorism: PM Narendra Modi pic.twitter.com/98bYhcSERn
#Delhi: PM Narendra Modi & President of Iran Hassan Rouhani issue joint postal stamp. pic.twitter.com/Q4RSmcF6tF
I thank you for the way you provided leadership in developing Chabahar Port: PM Narendra Modi to Iran President Dr #HassanRouhani pic.twitter.com/Tzavzxb6Lm
प्रधानमंत्री ने चाबहार बंदरगाह परियोजना को अंजाम तक पहुंचाने में डॉ. रूहानी के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि शांति एवं समृद्धि के हित में पड़ोसी मित्र अफगानिस्तान सहित समूचे क्षेत्र को आतंकवाद, उग्रवाद, मज़हबी कट्टरवाद, तस्करी आदि अंतरराष्ट्रीय अपराधों को रोकने के लिए इन बुराइयों को फैलाने वाली ताकतों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं। डॉ. रूहानी की यात्रा इस दिशा में हमारे रणनीतिक सहयोग बढ़ावा देने वाली है।
I travelled to Tehran in 2016 and now when you come here now, it deepens
& strengthens our relationships: PM Narendra Modi pic.twitter.com/sz9p39pK2k