भारत और अमेरिका का पाकिस्तान से आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का आह्वान
भारत व अमेरिका ने पाकिस्तान से आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का आह्वान किया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-13 13:45 GMT
नई दिल्ली। भारत व अमेरिका ने पाकिस्तान से आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का आह्वान किया है। विदेश मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विदेश सचिव विजय गोखले व अमेरिका के अंडर सक्रेटरी ऑफ स्टेट फॉर पॉलिटिकल अफेयर्स डेविड हेल ने वॉशिंगटन डी.सी. में 12 मार्च को विचार-विमर्श किया।
उन्होंने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की और मंत्री स्तरीय टू प्लस टू बैठक के बाद से हुई प्रगति की समीक्षा की और आगे सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।
दोनों देशों ने भारत-प्रशांत क्षेत्र में साझा मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया और क्षेत्र में समावेशिता, स्थिरता, शांति व समृद्धि को बढ़ावा देने पर सहमत हुए।