पटेल से स्लोवाकिया में भारत की राजदूत अपूर्वा श्रीवास्तव ने की मुलाकात
स्लोवाकिया गणराज्य में भारत की मनोनीत राजदूत अपूर्वा श्रीवास्तव ने गुरुवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से शिष्टाचार मुलाकात की;
गांधीनगर। स्लोवाकिया गणराज्य में भारत की मनोनीत राजदूत अपूर्वा श्रीवास्तव ने गुरुवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से शिष्टाचार मुलाकात की।
श्रीमती श्रीवास्तव को यूरोपीय महाद्वीप के देश स्लोवाकिया गणराज्य में भारतीय राजदूत के तौर पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने यह पदभार संभालने से पहले श्री पटेल से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए उनसे अनुरोध किया कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत और स्लोवाकिया के द्विपक्षीय संबंधों और आर्थिक समृद्धि को बढ़ाने का प्रयास करें।
श्री पटेल ने आगामी जनवरी-2024 में आयोजित होने जा रही वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में स्लोवाकिया का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हो इसके लिए उनके सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की। इस शिष्टाचार भेंट के दौरान मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, मुख्य सचिव राज कुमार और उद्योग विभाग के एडिशनल चीफ सीक्रेटरी एस.जे. हैदर भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती श्रीवास्तव 2019 से टोरंटो में भारत की महावाणिज्य दूत के पद पर कार्यरत रही हैं। अब उनकी नियुक्ति स्लोवाकिया में भारतीय राजदूत के रूप में हुई है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने दो दशक के राजनयिक करियर में पेरिस और काठमांडू में भी भारतीय दूतावास में सेवाएं दी हैं।