भारत ने भी मैक्स विमानों के परिचालन पर रोक लगाई

नागर विमान महानिदेशालय (डीडीसीए) ने देश में वोइंस 737 मैक्स विमानों के परिचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है;

Update: 2019-03-13 02:01 GMT

नई दिल्ली। नागर विमान महानिदेशालय (डीडीसीए) ने देश में वोइंस 737 मैक्स विमानों के परिचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। 

महानिदेशालय के इस फैसले से स्पाइस जेट और जेट एयरवेज प्रभावित होंगे। स्पाइट जेट के पास 12 और जेट एयरवेज के पास पांच मैक्स विमान हैं। जेट एयरवेज के सभी मैक्स विमान पट्टे का किराया नहीं चुकाने के कारण पहले से ही ग्राउंडेड है। 

डीजीसीए ने एक बयान में बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त सुरक्षा उपाय एवं विमान में समुचित बदलाव होने तक देश में 737 मैक्स विमानों के परिचालन पर रोक रहेगी। इससे पहले नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारियों तथा विमान सेवा कंपनियों के साथ एक त्वरित बैठक की। इस बैठक के बाद डीजीसीए ने मैक्स विमानों के परिचालन पर रोक लगाने के संबंध में आदेश जारी किया है। 

Full View

Tags:    

Similar News