‘इंडिया’ गुलामी का द्योतक,भारत पर कभी हावी नहीं हो पायेगा : मिश्र

उत्तर प्रदेश के आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री दया शंकर मिश्र दयालु ने विपक्षी दलों के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘इंडिया’ शब्द अंग्रेजो का दिया हुआ है जो गुलामी का द्योतक है

Update: 2023-07-23 08:16 GMT

बलिया। उत्तर प्रदेश के आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री दया शंकर मिश्र दयालु ने विपक्षी दलों के गठबंधन पर निशाना साधते हुये शनिवार को कहा कि ‘इंडिया’ शब्द अंग्रेजो का दिया हुआ है जो गुलामी का द्योतक है। देश का हर नागरिक खुद को भारतीय कहलाने में गर्व की अनुभूति करता है।

श्री मिश्र ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा ‘इंडिया’ नाम अंग्रेजो का दिया हुआ था । ये गुलामी के दौर का प्रतीक नाम है । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि श्री गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करके खुद को मिटाने का कार्य कर रहे हैं।

उन्होने कहा कि “ हम हिंदुस्तानी व भारतीय हैं । भारत व हिंदुस्तान के उपर कभी इंडिया हावी नही हो पाया। इण्डिया अंग्रेजो का दिया हुआ नाम था । ये गुलामी के दौर का प्रतीक नाम है , जो भारत के साथ जुड़ा हुआ है । इस सच को कोई नकार नहीं सकता कि भारत, भारत वंशियों व हिन्दुस्तानियों का देश है । सनातन काल से गर्व से कहते हैं कि हम हिंदुस्तानी व भारतीय हैं।”

दयालु ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी देश की भावनाओं की इज्जत करना नही जानते । मिश्र ने कहा “ राहुल गांधी कभी - कभी अपने को देश से बड़ा समझने लगते हैं । देश की भावनाओं की वह इज्जत करना नही जानते । दुनिया के दूसरे देश में जाकर अपने ही देश का अपमान करते हैं । भारत की आलोचना करते हैं । भारत की बुराई करते हैं वहीं दूसरी ओर 140 करोड़ भारत वासियों के समर्थन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं । दुनिया श्री मोदी को सम्मानित करने के लिए लालायित है ।”

उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करके अपने को मिटाने का कार्य कर रहे हैं । राहुल गांधी को वक्त मिटा देगा। अगर राहुल गांधी अपनी बोली व भाषा पर नियंत्रण नहीं करेंगे तो राहुल गांधी को सजा लगातार मिलती चली जा रही है । आने वाले समय में इसका परिणाम और दिखाई देगा ।

Full View

Tags:    

Similar News