कोरोना के बीच कुछ इस तरह हो रही हैं स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां
देशभर में कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल कुछ इस तरह हो रही हैं राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-13 18:13 GMT
स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किले पर फ़ुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित हुई. कोरोना और बरसात के बीच यह ड्रेस रिहर्सल 13 अगस्त को आयोजित की गई.इस रिहर्सल में थल सेना, वायु सेना और नोसैना के जवानों ने हिस्सा लिया.कोरोना के ख़तरे को देखते हुए जवानों ने चेहरे पर मास्क पहने रखा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया.स्वतंत्रता दिवस से पहले राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.