प्रतियोगिताओं व सोलर पैनल के उद्घाटन के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
सेक्टर-19 स्थित मैरीगोल्ड स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया।
नोएडा। सेक्टर-19 स्थित मैरीगोल्ड स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस मौके पर कई प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे प्राइमरी, प्री-प्राइमरी एव सीनियर विंग के बच्चों ने हिस्सा लिया।
इस असवर पर इंटर हाउस देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे गांधी हाउस, नेहरू हाउस, बोस हाउस एवं टेगौर हाउस के बच्चों ने भाग लिया।
स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने के लिए स्कूल की छत पर सोलर पैनल का उद्घाटन किया गया। इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण है। सोलर पैनल से करीब 18 हजार इकाई बिजली प्रतिवर्ष बिजली उत्पन्न होगी। देशभक्ति गीतों में टेगोर हाउस को प्रथम व गांधी हाउस दूसरे स्थान पर रहे। सेक्टर-27 स्थित कैंब्रिंज स्कूल के छात्रा-छात्राओं द्वारा रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
छात्र-छात्राओं ने हाथों में बैनर व पोस्टर लेकर पूरे सेक्टर में भ्रमण किया।