सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर शुरू हुआ अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन
मांगो को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति पार्टी ने सेक्टर-6 स्थित प्राधिकरण कार्यालय पर धरना दिया;
नोएडा। मांगो को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति पार्टी ने सेक्टर-6 स्थित प्राधिकरण कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान 11 सदस्यीय प्रतिनिधियों ने अपनी मांग प्राधिकरण अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के समक्ष रखी।
सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर किसानों ने अनिश्चित कालीन प्रदर्शन करने की घोषणा कर दी। वहीं, मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसीईओ को सौंपा। किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी सभी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
किसान प्रतिनिधियों ने प्राधिकरण अधिकारियों के समक्ष मांग की कि पूरे प्रदेश में गांवों में स्थित आबादी की घरोनी खेतों की खतौनी के तर्ज बनाई जाए। 1976 से 1997 तक के प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहीत की गई जमीन के एवज में 297 रुपए मुआवजा एक समान निति से दिया जाए।
1997 से 2002 के सभी किसानों को 64.7 प्रतिशत मुआवजा व 10 प्रतिशत आवासीय भूखंड दिया जाए। जहा से जैसी है कि तर्ज पर आबादी को छोड़ा जाए। कृषक आवासीय भूखंड योजना-2011 को लागू किया जाए साथ ही किसानों को मानसिक पीड़ा से बचाया जाए।
जब तक किसानों को 10 प्रतिशत विकसित भूखंड आवंटित न हो तब तक किसी भी संस्थान को एक इंच भी भूमि न दी जाए। निजि स्कूलों व विवि में 20 प्रतिशत सीट यहां के मूल निवासियों के बच्चों को आरक्षित किया जाए। निजि अस्पतालों में एजीपीजीआई की तर्ज फीस लेकर इलाज किया जाए।
प्राधिकरण के अंदर व प्राधिकरण द्वारा सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों को आवंटित की गई जमीन पर शिक्षानुसार 50 प्रतिशत नौकरी आरक्षित की जाए। इसके अलावा कई अन्य मांगों को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के समक्ष रखा गया। जिस पर सकारात्मक जवाब नहीं मिला। लिहाजा किसानों ने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन की घोषणा कर दी।