दयानतपुर में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू
किसान 5500 रूपये प्रति वर्ग मीटर की दर से मुआवजा देने की मांग पर अडे़, उपजिलाधिकारी को पत्र सौंपकर धरना की दी सूचना;
जेवर। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बल्लभगढ़ से जोड़ने के लिये प्रशासन द्वारा की जा रही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में नाराजगी का इजहार करते हुये किसानों ने शुक्रवार को दयानतपुर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। किसानों ने उपजिलाधिकारी को पत्र सौंपकर धरना की सूचना से अवगत कराया है।
ज्ञात हो कि जेवर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट को दिल्ली मुम्बई कारिडोर, दिल्ली मथुरा नेषनल हाईवे तथा इन्द्रागांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से जोड़ने के लिये जेवर से बल्लभगढ हरियाणा तक 32.5किमी लम्बे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाना है। जिसका 24किमी का हिस्सा हरियाणा में तथा 8.5किमी का हिस्सा उत्तर प्रदेष से होकर गुजरेगा।
एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिये प्रषासन द्वारा दयानतपुर, कररौल, करौली बांगर, फलैदा बांगर, फलैदा खादर, अमरपुर पलाका की भूमि का अधिग्रहण की प्रक्रिया की जा रही है। शासन द्वारा घोषित मुआवजा राषि को लेकर किसान लगातार असंतुष्टि का इजहार कर रहे हैं।
बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने दयानतपुर गांव में वैदिक रीति रिवाज से नारियल फोड़कर एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया था तथा किसानों से वार्ता कर उनकी मांगों को पूरा करने का आष्वाशन दिया था लेकिन मुआवजा राषि की घोषणा व वितरण किये बगैर एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य की शुरूआत करने से किसानों में आक्रोष व्याप्त है तथा किसानों ने शुक्रवार को पंचायत का ऐलान कर आगे की रणनीति पर विचार विमर्ष की घोषणा की थी।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को भूमि अधिगृहण से प्रभावित क्षेत्र के किसानों ने दयानतपुर स्थित यमुना एक्सप्रेस वे के अंडरपास के नीचे पंचायत का आयोजन किया तथा सर्वसम्मति से अनिष्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।
किसानों ने बताया कि वर्ष 2018में यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के गांव अटटा फतेहपुर आदि गांव में ईस्टर्न पेरीफेरल के निर्माण के लिये प्रशासन ने 3500रूपये प्रति वर्ग मीटर का मुआवजा तथा 140रू प्रतिवर्ग मीटर के हिसाब से ब्याज समेत 3640रू प्रति वर्गमी का भुगतान किया था। पांच वर्ष बाद षासन द्वारा जेवर क्षेत्र के किसानों के साथ सौतेला रवैया अपनाते हुये 2300रूपये प्रति वर्गमी मुआवजा देने की घोषणा की है।
किसानों के विरोध के चलते प्रशासन ने मुआवजे में वृद्धि की घोषणा तो कर दी तथा मुआवजा एयरपोर्ट के भूमि अधिगृहण के बराकर करने का आस्वाषन दिया लेकिन इसमें भी प्रशासन ने सहमति देने तक मुआवजा दर को नहीं बताया गया। जिसके विरोध में प्रभावित किसानों ने जिलाधिकारी न्यायालय में अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी।
किसानों ने 5500रू प्रति वर्गमी का मुआवजा देने की मांग करते हुये मांग पूरी होने तक अनिष्चितकालीन धरना देने की घोषणा की है। शुक्रवार को धरना स्थल पर महेन्द्र राघव, ओमपाल, रमेश चन्द्र, महेश सिंह, लक्ष्मन चैहान, रामराज सिंह, जसवंत सिंह, राकेश कुमार, सोनू भाटी, शीशपाल, धर्मेन्द्र भाटी, करन ठाकुर आदि प्रभावित क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।