कूड़ा निस्तारण केंद्र के विरोध में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना

दादरी नगरपालिका द्वारा ग्राम चिटहैरा, नई बस्ती, फूलपुर, बील अकबरपुर, दतावली, बोड़ाकी, पल्ला मिलक, आनंदपुर, शाहपुर, गारबपुर, सहित दर्जनों गांवों के मध्य कूड़ा निस्तारण केन्द्र बनाए जाने के विरोध में ग्राम चिटहैरा में ष्षनिवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू, सर्व सम्मति से 1 दिसंबर को दादरी क्षेत्र की महापंचायत बुलाई

Update: 2022-11-27 04:29 GMT

ग्रेटर नोएडा। दादरी नगरपालिका द्वारा ग्राम चिटहैरा, नई बस्ती, फूलपुर, बील अकबरपुर, दतावली, बोड़ाकी, पल्ला मिलक, आनंदपुर, शाहपुर, गारबपुर, सहित दर्जनों गांवों के मध्य कूड़ा निस्तारण केन्द्र बनाए जाने के विरोध में ग्राम चिटहैरा में ष्षनिवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू, सर्व सम्मति से 1 दिसंबर को दादरी क्षेत्र की महापंचायत बुलाई।

किसान नेता सुनील फौजी एडवोकेट ने बताया कि ग्राम चिटहैरा और नई बस्ती के मध्य एलएमसी भूमि पर जिला प्रशासन के सोमोटो प्रस्ताव पर दादरी नगरपालिका द्वारा नगरपालिका का कूड़ा निस्तारण किए जाने हेतु जबरन कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाए जाने के प्रतिरोध में सम्राट मिहिर भोज गुर्जर विद्या सभा के अध्यक्ष राधा चरण भाटी की अध्यक्षता में प्रस्तावित भूमि पर इस परियोजना से प्रभावित उक्त दर्जनों गांवों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पंचायत का आयोजन किया गया।
पंचायत में सर्व सम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार ष्षनिवार से अनुश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया है।

पंचायत में यह भी निर्णय लिया गया कि एक दिसम्बर 2022 को पूरे क्षेत्र की विशाल महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर काफी संख्या में आसपास गांव के किसान मौजूद थे।

Full View

Tags:    

Similar News