लगातार चौथे दिन हुई पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि

 केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क और कई राज्यों द्वारा वैट में कटौती से एक दिन की राहत के बाद देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज लगातार चौथे दिन तेजी दर्ज की गयी है;

Update: 2018-10-09 18:05 GMT

नयी दिल्ली।  केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क और कई राज्यों द्वारा वैट में कटौती से एक दिन की राहत के बाद देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज लगातार चौथे दिन तेजी दर्ज की गयी है, चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल मंगलवार को 22 से 24 पैसे और डीजल 29 से 31 पैसे प्रति लीटर तक महँगा हुआ। 

दिल्ली में पेट्रोल 23 पैसे महँगा होकर 82.26 रुपये और डीजल 29 पैसे बढ़कर 74.11 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। मुंबई में भी पेट्रोल की कीमत 23 पैसे और डीजल की 29 पैसे की तेजी के साथ क्रमश: 87.73 रुपये और 77.68 रुपये प्रति लीटर हो गयी। 

कोलकात में पेट्रोल के दाम 22 पैसे और डीजल के 29 पैसे बढ़े तथा ये क्रमश: 84.09 रुपये तथा 75.96 रुपये प्रति लीटर बिके। 

चेन्नई में पेट्रोल 24 पैसे महँगा होकर 85.50 रुपये और डीजल 31 पैसे महँगा होकर 78.35 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। 

Full View

Tags:    

Similar News