जमाखोरी से बढ़ती है महंगाई, कांग्रेस ने इसका उठाया फायदाः पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में व्यापारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर साधा निशाना;

Update: 2019-04-19 18:52 GMT

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारियों ने हमेशा देश के बारे में सोचा है,  देश की जरुरत से खुद को जोड़ा है । भामाशाह के संबल ने महाराणा प्रताप की ताकत को दोगुना कर दिया था ।ये हमारे देश के व्यापारियों की ही ताकत थी कि भारत सोने की चिड़िया कहा जाता था ।

LIVE: PM Shri @narendramodi addresses 'Traders Sammelan' in New Delhi. #BharatMangeModiDobara https://t.co/G59PbcZ2EM

— BJP (@BJP4India) April 19, 2019


 

पीएण मोदी व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के जमाखोरों ने महंगाई के खेल से फायदा उठाया है। तोहमत व्यापारी वर्ग पर मढ़ दी थी कि महंगाई व्यापारियों की वजह से होती है ।

आजादी के बाद से कांग्रेस के शासन में व्यापारियों को लेकर एक धारणा बना दी गयी थी कि देश में जो कुछ गड़बड़ हो रही है वो सिर्फ व्यापारियों की वजह से हो रही है: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #BharatMangeModiDobara pic.twitter.com/HDtFrJEHhv

— BJP (@BJP4India) April 19, 2019

2014 में चुनाव से पहले मैंने कहा था कि मैं आऊंगा तो हर दिन एक कानून खत्म करूंगा और आपको खुशी होगी कि पिछले पांच साल में 1,500 कानून खत्म किये हैं। मेरा मकसद ईज ऑफ लिविंग का है: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #BharatMangeModiDobara

— BJP (@BJP4India) April 19, 2019


 

दिल्ली के तालकटोरा में व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप सभी व्यापारियों की एक बात से बहुत प्रभावित हूं, वो है आपकी मेहनत । 12-12 घंटे तक आप दुकान में अपने आपको कैद करके व्यापार नहीं, बल्कि जनता की सेवा करते हैं। व्यापारियों ने हमेशा देश के बारे में सोचा है, देश की जरुरत से खुद को जोड़ा है ।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे देश में व्यापारियों को मान-सम्मान देने में सरकारी व्यवस्थाओं में कमी रही है और उसके लिए जिम्मेदार पुरानी सरकार में बैठे लोग रहे हैं, क्योंकि उनकी सोच थी कि व्यापारियों को दोष दो और बाकी लोगों को खुश रखो ।

हमारे देश में व्यापारियों को मान-सम्मान देने में सरकारी व्यवस्थाओं में कमी रही है और उसके लिए जिम्मेदार पुरानी सरकार में बैठे लोग रहे हैं, क्योंकि उनकी सोच थी कि व्यापारियों को दोष दो और बाकी लोगों को खुश रखो: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #BharatMangeModiDobara

— BJP (@BJP4India) April 19, 2019


 

Tags:    

Similar News