दिल्ली में एंबुलेंस की संख्या में इजाफा, अस्पताल पहुंचने के 10 मिनट के भीतर मरीज हो रहे भर्ती

दिल्ली सरकार कोरोना वायरस को नियंत्रित करने को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है

Update: 2020-08-21 22:50 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार कोरोना वायरस को नियंत्रित करने को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है। इसी के तहत कैट्स एंबुलेंस के रिस्पॉस टाइम को घटाकर 18 मिनट यानी फोन करने के 18 मिनट के भीतर मरीजों को एंबुलेंस की सेवा दी रही है। 15 मई को कैट्स एंबुलेंस का रिस्पॉन्स टाइम करीब 55 मिनट था, जो अब घटकर 18 मिनट हो गया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने मरीजों को जल्दी से जल्दी अस्पताल पहुंचाने का निर्देश दिया है, ताकि उन्हें समय पर इलाज देकर उनकी जान बचाई जा सके। कैट्स एंबुलेंस की संख्या 160 से बढ़ाकर 594 कर दी गई है, जिसके चलते मरीजों को जल्दी अस्पताल पहुंचाने में मदद मिली है। साथ ही कोरोना से होनी वाली मौतों की संख्या को कम करने में काफी हद तक मदद मिली है। एंबुलेंस के अस्पताल पहुंचने के 10 मिनट के भीतर मरीज को भर्ती भी किया जा रहा है।

सीएम ने दिल्ली में कोरोना से हो रही मौतों को लेकर डॉक्टरों और विशेषज्ञों से बात कर उनसे सलाह ली। जिसमें पता चला कि कई मरीजों को जल्द अस्पताल न पहुंचाए जाने की वजह से उनका समय पर इलाज संभव नहीं हो सका। जिसके बाद सीएम ने संबंधित अधिकारियों को कैट्स एंबुलेंस के रिस्पॉन्स टाइम में जल्द से जल्द सुधार करने के निर्देश दिए। साथ ही, 15 मई तक 160 कैट्स एंबुलेंस थी, जिनकी संख्या बढ़ाकर 1 जून तक 337 कर दी गई। इसी तरह 30 जून तक इनकी संख्या बढ़ाकर 569 और 10 अगस्त तक यह संख्या बढ़ाकर 594 कर दी गई।

कोविड मरीजों की आने वाली कॉल के लिए टेलीफोन लाइनों में भी इजाफा किया गया है, ताकि जल्द से जल्द एंबुलेंस को सूचित किया जा सके। 15 मई को 20 लाइनें थी, जिसे बढ़ाकर 1 जून तक 25 और फिर 30 जून तक बढ़ाकर 30 कर दिया गया। वर्तमान में 30 लाइनों पर लोगों की कॉल को रिसीव किया जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News