बिहार में चार समूहों पर आयकर का छापा

आयकर विभाग ने बिहार के चार प्रमुख ठेकेदार समूहों पर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए 3.21 करोड़ रुपये नकद जब्त करने के साथ ही 30 करोड़ रुपये के फिक्स्ड डिपोजिट और 16 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा किया

Update: 2020-10-31 02:12 GMT

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने बिहार के चार प्रमुख ठेकेदार समूहों पर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए 3.21 करोड़ रुपये नकद जब्त करने के साथ ही 30 करोड़ रुपये के फिक्स्ड डिपोजिट और 16 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा किया है।
विभाग ने आज यहां जारी बयान में कहा कि कल पटना, भागलपुर, हिल्सा और कटिहार में यह छापेमारी की कार्रवाई की गयी। इसके साथ ही गया में भी पत्थर के कारोबारियों के यहां तलाशी ली गयी।
जांच में पता चला है कि ये चारों समूह कर चोरी में संलग्न है तथा ये लोग माल और श्रमिक की संख्या को बढ़ा चढ़ाकर कर चोरी कर रहे थे।

Full View

Tags:    

Similar News