कालीसुवरी कंपनी के कई स्थानों पर आयकर का छापा

आयकर विभाग ने कथित कर चोरी की शिकायत के मामले में चेन्नई स्थित कालीसुवरी रिफाइनरी प्राइवेट लिमिटेड में आज छापेमारी की;

Update: 2017-05-17 15:46 GMT

चेन्नई। आयकर विभाग ने कथित कर चोरी की शिकायत के मामले में चेन्नई स्थित कालीसुवरी रिफाइनरी प्राइवेट लिमिटेड में आज छापेमारी की। सूत्रों ने बताया कि कंपनी के तमिलनाडु में 46 स्थानों समेत दक्षिण भारत के 50 से अधिक स्थानों में आयकर विभाग ने छापे मारे। इसमें कंपनी के मालिक के मयलापुर आवास समेत चेन्नई के 35 से अधिक स्थान शामिल हैं।

इस छापेमारी में आयकर विभाग के सैकड़ों अधिकारी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार आयकर अधिकारी कंपनी के पिछले दो तीन साल की बैलेंस सीट के साथ ही आमदनी खर्चे की जांच कर रहे हैं। छापे के दौरान कंपनी के परिसर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को तैनात किया गया है। 
 

Tags:    

Similar News