आयकर विभाग ने लखनऊ, कानपुर में 22 ठिकानों पर की छापेमारी

भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर लखनऊ और कानपुर समेत उत्तर प्रदेश में एक साथ 22 जगहों पर आयकर छापेमारी की जा रही है।;

Update: 2022-08-31 14:11 GMT

लखनऊ: भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर लखनऊ और कानपुर समेत उत्तर प्रदेश में एक साथ 22 जगहों पर आयकर छापेमारी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक यूपीआईसीओएन से जुड़े ठेकेदारों के परिसरों पर छापेमारी की जा रही है।

आयकर विभाग की ओर से की गई कार्रवाई के तहत उत्तर प्रदेश में कई विभागों में कार्यरत करीब डेढ़ दर्जन अधिकारी/कर्मचारी रडार पर आ गए हैं।

इनमें उद्योग विभाग, उद्यमिता विकास संस्थान, उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान, यूपी औद्योगिक कंसल्टेंट लिमिटेड और निजी क्षेत्र के कुछ संस्थान शामिल हैं।

Tags:    

Similar News