सेक्टर अल्फा-दो के गेट नम्बर 5 पर पुलिस चौकी का उद्घाटन
सेक्टर में बाहरी लोगों के प्रवेश से सेक्टर में सुरक्षा की हो रही थी मांग;
By : एजेंसी
Update: 2023-03-08 04:30 GMT
ग्रेटर नोएडा। सेक्टर अल्फा-दो की सुरक्षा व्यवस्था अब और अधिक मजबूत होगी। सेक्टर के गेट नंबर-5 पर पुलिस चैकी शुरू हो गई है, जिसका उद्घाटन डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन साद मियां खान, एसीपी महेंद्र देव व बीटा-दो कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्र ने किया।
बता दें को आरडब्लूए द्वारा सेक्टर में पुलिस चैकी की मांग लंबे समय से की रही थी। इस अवसर पर चैकी प्रभारी विकास यादव, आरडब्लूए अध्यक्ष जितेंद्र मावी, नानक पाल महासचिव, गीता सालवान कोषाध्यक्ष,संजय सिंह, धर्मवीर जून, राज सितारा , संजीव सालवान, रेनू राणा, सतीश गुलिया, जगत सिंह, मंजू सिरोही, अनीता गौतम आदि उपस्थित थे।