यूपी में नगरीय निकाय चुनाव की नामाकंन प्रक्रिया शुरू

 उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिये नामाकंन प्रक्रिया आज शुरू हो गयी। पहले चरण में 22 नवम्बर को 24 जिलों में वोट डाले जायेंगे।;

Update: 2017-10-29 16:10 GMT

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिये नामाकंन प्रक्रिया आज शुरू हो गयी। पहले चरण में 22 नवम्बर को 24 जिलों में वोट डाले जायेंगे।

तीन चरणों में होने वाले इस चुनाव के लिये अधिसूचना पिछले शुक्रवार को जारी की गयी थी। पहले चरण के लिये नामाकंन की आखिरी तारीख छह नवम्बर नियत की गयी है जबकि अगले दिन नामाकंन पत्रों की जांच का काम पूरा किया जायेगा। नाम वापसी की तारीख नौ नवम्बर मुकर्रर की गयी है।

पहले चरण में 22 नवम्बर को शामिली,मेरठ,हापुड़,बिजनौर,बदायूं,हाथरस,कासगंज,आगरा,कानपुर,जालौन, हमीरपुर,चित्रकूट,कौशाम्बी,प्रतापगढ,उन्नाव,हरदोई,अमेठी,फैजाबाद,गोंडा,बस्ती,गोरखपुर,आजमगढ,गाजीपुर और सोनभद्र में वोट डाले जायेंगे।

नगरीय निकाय चुनाव सूबे में 19 मार्च काे सत्तारूढ हुयी योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का पहला इम्तिहान होगा।

राज्य निर्वाचन आयुक्त एस के अग्रवाल ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि पहले चरण के चुनाव के लिये संबधित जिलों में नामाकंन प्रक्रिया आज शुरू कर दी गयी है।

तीन चरणों में 16 नगर निगमो, 198 नगर पालिका और 438 पंचायतों में होने वाले चुनाव 22,26 और 29 नवम्बर को सम्पन्न होंगे और परिणाम एक दिसम्बर को जारी किये जाने की संभावना है। हालांकि कौशाम्बी में भरवारी नगर पालिका में चुनाव अभी नही होगे।

पहले चरण में 22 नवम्बर को 24 जिलों में पांच नगर निगम, 71 नगर पालिका और 154 पंचायतों के लिये वोट डाले जायेेंगे।
निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध आकंडो के अनुसार पहले चरण में 230 स्थानीय निकाय में मतदान होगा जिसमें चार हजार 95 वार्ड शामिल हैं।

Tags:    

Similar News