इंटरनेट ऑफ थिंग्स लैब का उद्घाटन, छात्रों को उद्यमशीलता का मिलेगा अवसर

शारदा विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग द्वारा इंटरनेट ऑफ थिंग्स लैब का उद्घाटन कैंपस में किया गया। इस लैब का उद्घाटन शारदा एवं एरिस कम्युनिकेशंस के संयुक्त सहयोग से किया गया है;

Update: 2023-02-10 05:00 GMT

ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग द्वारा इंटरनेट ऑफ थिंग्स लैब का उद्घाटन कैंपस में किया गया। इस लैब का उद्घाटन शारदा एवं एरिस कम्युनिकेशंस के संयुक्त सहयोग से किया गया है।

लैब का उद्घाटन शारदा विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. सिबाराम खारा एवं एरिस कम्युनिकेशंस इंडिया के अध्यक्ष डॉ. ऋषि मोहन भटनागर द्वारा फीता काट कर किया गया। शारदा विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. सिबाराम खारा ने छात्रों को उद्यमी के लिए प्रोत्साहित किया और उन्होने कहा कि शारदा लांच पैड के जरिए छात्रों को नवाचार के क्षेत्र में अधिक अनावरण मिलेगा।

शारदा साइंस में छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए सदैव काम करता है ताकी छात्रों को इस क्षेत्र में आगे बढ़ाया जा सके और उन्हें हर तरीके का समर्थन मिल सके। शारदा स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन डॉ. परमानंद ने छात्रों को सबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में छात्र नौकरी के बदले अधिक महत्वता उद्यमशीलता को देते है जिसके कारण शारदा अपने छात्रों को कोर्स के साथ साथ स्टार्ट अप के लिए बढ़ावा देता है।

छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ साथ व्यावहारिक ज्ञान भी होना चाहिए और तभी उद्योग भी व्यावहारिक ज्ञान को महत्व देता है। एरिस कम्युनिकेशंस इंडिया के अध्यक्ष डॉ. ऋषि मोहन भटनागर ने कहा कि वह इस संयुक्त सहयोग से बहुत कुछ अपेक्षा करते है और यूनिवर्सिटी का धन्यवाद भी करते है की छात्रों को इस प्रकार की लैब से बहुत सहायता मिलेगी।

उन्होंने कहा कि आशा करते है कि इस लैब से समाज की कई प्रकार की समस्याओं का समाधान भी मिलेगा, जिससे हम मिल कर देश के विकास में भी योगदान देगे। कार्यक्रम में शारदा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विवेक गुप्ता, शारदा स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के डीन डॉ. परमानंद, कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष डॉ. नितिन राकेश सहित शिक्षकगण मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News