यूपी में बदमाशों ने किसान को गोली मारकर 65 हजार नगदी लूटे
उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के सिरसागंज क्षेत्र में बैंक से पैसा निकालकर घर जा रहे एक किसान की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और करीब 65 हजार की नगदी आदि लूटकर फरार हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-13 11:21 GMT
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के सिरसागंज क्षेत्र में बैंक से पैसा निकालकर घर जा रहे एक किसान की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और करीब 65 हजार की नगदी आदि लूटकर फरार हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि नगला जवाहर निवासी 60 वर्षीय किसान शोभरन सिंह बैंक से करीब 65 हजार रुपया निकालकर कल अपने घर जा रहे थे। रास्ते में कोल्ड स्टोर के पास हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी और नगदी तथा मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गये।
इस सिलिसले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है।