रायसेन जिले में बारिश से स्कूल की दीवार गिरने से चौकीदार की मौत

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बरेली स्थित एक निजी स्कूल की दीवार गिरने से एक चौकीदार की मृत्यु

Update: 2019-07-30 14:14 GMT

रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बरेली स्थित एक निजी स्कूल की दीवार गिरने से एक चौकीदार की मृत्यु हो गयी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार लगातार हो रही बारिश के चलते कल देर रात एक निजी स्कूल की जमीन धसकने से स्कूल की दीवार गिर गयी, जिससे स्कूल के चौकीदार की मौत हो गयी।

चौकीदार के नाम का पता अभी नहीं चल पाया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं, जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते कई क्षेत्रों में पानी भर गया है। बारिश के कारण ग्राम नानाखेड़ी नूरगंज सहित दो दर्जन गांव का सड़क संपर्क भी टूट गया है।

वहीं, रेलवे लाइन के अंडर ब्रिज में भी पानी भर गया है। जिस कारण रोजमर्रा की जरूरतों को भी परेशान हो रहे हैं तथा रेलवे द्वारा बंद किया गया।

रेल्वे फाटक चालू करने की मांग कर रहे है, लेकिन अभी तक कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचा नहीं है।

Full View

 

Tags:    

Similar News